चित्तौड़गढ़। लायंस क्लब इंटरनॅशनल के
संभागीय अधिवेशन में लायंस क्लब चित्तौड़गढ़ को 4 अवार्ड से सम्मानित किया गया। रविवार को निम्बाहेड़ा में आयोजित अधिवेशन की अध्यक्षता रीजन चैयरमेन कैलाश लड्ढा ने की मुख्य अतिथि उज्जैन के कॉउंसिल सचिव बलवीर साहनी थे।
क्लब अध्यक्ष अशोक सोनी ने बताया कि लायंस क्लब चित्तौड़गढ़ को नेत्रदान, फ़ूड फ़ॉर हंगर तथा पर्यावरण सुरक्षा के 3 अवार्ड तथा लायन एस एन बंसल को बेस्ट मोटिवेटर ऑफ रीजन अवार्ड से सम्मानित किया।
अधिवेशन में क्लब अध्यक्ष अशोक सोनी, उपाध्यक्ष सतीश धूत, सचिव दीपक वैष्णव, कोषाध्यक्ष विजय सिंह नरुका, वरिष्ठ लायन एस एन बंसल, बसंती लाल वैद, सुनील आगाल आदि ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ