चित्तौडगढ़, (सलमान)। जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक अंतर्गत राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2018 के 02 अभ्यर्थी, राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021 के 352 अभ्यर्थी को लेवल प्रथम में नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति/पदस्थापन हेतु काउन्सलिंग के माध्यम से आवंटित विद्यालयों का अनुमोदन किया गया। तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर नियुक्त कार्मिकों द्वारा परिवीक्षा काल पूर्ण करने से 12 शिक्षकों का स्थायीकरण पर चर्चा एव अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला प्रमुख के अलावा श्रीमती अपर्णा गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, चित्तौडगढ, जिला कलेक्टर प्रतिनिधि भागीरथ लखावत, जिला कोषाधिकारी एवं राजेन्द्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ