चित्तौड़गढ़, (सलमान)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा दिए गए बालगृहों का निरीक्षण करने के आदेशों की पालना में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भानु कुमार द्वारा राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधि से संघर्षरत दो बालक, देखभाल व संरक्षण की आवश्यकता वाले दो बालक तथा शिशु गृह में एक- एक बालक पाए गए। निरीक्षण के दौरान राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में बालकों से वहां की व्यवस्थाओं एवं दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। खाना, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। संप्रेक्षण गृह में सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के उच्च कोटि के मानदण्ड अपनाये जाने के लिए वहां के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। वहां मौजूद बच्चों को अच्छे साहित्य की पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित भी किया गया। निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा प्रिंयका पालीवाल मय सदस्यगण, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जे.पी. अरोड़ा, आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ