प्री-काउंसलिंग के माध्‍यम से प्रकरणों का किया निस्‍तारण

चित्तौड़गढ़। जिला मुख्‍यालय स्थित विभिन्‍न न्‍यायालयों  में लंबित प्रकरणों में श्री मनीष अग्रवालन्‍यायाधीश पारिवारिक न्‍यायालय एवं सुश्री अनुपमा भटनागरविशिष्‍ट न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेटएन.आई.एक्‍ट प्रकरण चित्‍तौड़गढ़ द्वारा प्री-काउंसलिंग की गईजिसमें विभिन्‍न न्‍यायालयों से 28 प्रकरण प्री-काउंसलिंग बैंच के समक्ष रखे गएजिसमें से 9 प्रकरणों में प्री-काउन्‍सलिंग के माध्‍यम से राजीनामा करवाया गया।

14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन

राष्‍ट्रीय लोक अदालत के प्रभारी दिनेश कुमार नागौरी की अध्‍यक्षता में तालुका विधिक सेवा समिति कपासनगंगरारमुडफिया एवं भदेसर के अध्‍यक्षों के साथ ऑनलाईन माध्‍यम से बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भानु कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्‍तौड़गढ़, बालकृष्‍ण कटारा अपर जिला एवं सेशन न्‍यायाधीश्‍ संख्‍या-1, चित्‍तौड़गढ़दिनेश कुमार नागौरी अपर जिला एवं सेशन न्‍यायाधीश संख्‍या-2, चित्‍तौड़गढ़उदय सिंह अलोरिया मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट एवं मुख्‍यालय स्थित ‍विभिन्‍न न्‍यायालयों के न्‍यायिक अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु राष्‍ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रस्‍तावित एजेंडे के तहत कार्य करने एवं राष्‍ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों का निस्‍तारण करने हेतु आवश्‍यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ