जयसिंहपुरा में महाराज मंदिर के कलश स्थापना महोत्सव का शुभारंभ

चित्तौड़गढ़। बस्सी क्षेत्र के जयसिंहपुरा में  महाराज मंदिर के कलश स्थापना महोत्सव का शुभारंभ रविवार से शुरू हुआ। यह महोत्सव लगातार चार दिन तक चलेगा। यज्ञ हवन रविवार से शुरू हुए जो 26 मई तक होंगे। कलश स्थापना महोत्सव के तहत भजन संध्या मंगलवार 24 मई को होगी। कलश स्थापना गुरुवार 26 मई को 12:15 बजे होगा। यह जानकारी पुष्करदास वैष्णव ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ