गौरवशाली विरासत को सहेजना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी- विधायक आक्या

चित्तौड़गढ़। स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान ने हमारी विरासत हमारा गौरव अभियान की शुरुआत करते हुए जिले के उन ऐतिहासहिक स्थलों को चयनित किया है जहां पर साफ सफाई कर आमजन को उनके संरक्षण का संदेश दिया जाए।
जिला सयोजक किशन गुर्जर ने बताया कि रविवार प्रातः हमारी विरासत हमारा गौरव अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या एवं संस्थान के अध्यक्ष पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में संस्थान के सदस्यों ने भोई खेड़ा स्थित वीर गोरा बादल पैनोरमा पर प्रातः 6 से 8 बजे तक सफाई अभियान की शुरुआत की ।
इस अवसर पर विधायक आक्या ने कहा कि गौरवशाली विरासत के संरक्षण को लेकर जब तक आमजन सचेत नहीं होगे हम इनको नहीं सहज पाएंगे। आक्या ने इसे स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ते हुए कहा कि अनमोल विरासत के साथ स्वछता आवश्यक है और इसी के मद्देनजर श्रमदान कर संस्थान के सदस्यों ने अनुकरणीय कार्य किया है।
संस्था के अध्यक्ष और पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों और स्वयंसेवको का स्वागत करते हुए कहा कि यह अभियान एक भारत श्रेष्ठ भारत की दिशा में ही एक कदम है। आगामी दिनों में चित्तौड़गढ़ जिले के ऐतिहासिक स्मारकों पर इसी प्रकार के स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन कर गौरवशाली विरासत के प्रति आमजन को उनकी जिम्मेदारी से जोड़ा जाएगा।
अभियान कार्यक्रम में संस्थान के मंत्री एवं पार्षद पूरण सिंह राणा, कोषाध्यक्ष रवि विरानी, पार्षद रेशमा भोई ,कालु भोई, गोपाल भोई, रतन भोई, उदयलाल धाकड़, भगवान लाल भोई, काना भोई, सतु गुर्जर, कैलाश गुर्जर, ओम शर्मा, विनोद गुर्जर, प्रकाश सरगरा, आशीष जायसवाल सहित संस्थान के कार्यकर्ता एवं भोईखेड़ा वासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ