दाधिच सेवा समिति का संस्कार शिविर का शुभारंभ

चित्तौड़गढ़, (सलमान)। संस्कार शिविर के प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि जिला दाधिच सेवा समिति के तत्वाधान में गायत्री मंदिर में एक संस्कार शिविर का आयोजन जिला दाधिच सेवा समिति के संरक्षक नारायण लाल दाधिच ओर जिलाध्यक्ष कमलाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में किया जा रहा है। सर्वप्रथम नारायण लाल दाधिच कमलाशंकर त्रिपाठी सुरेशचंद्र दाधिच योग गुरु मंत्रोच्चार के साथ महर्षि दधिची ऋषि की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस संस्कार शिविर में बच्चो को मंत्रोच्चार के साथ साथ प्रातः कालीन पूजन और संध्या पूजन सिखाया जाएगा।
  श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि आज के मुख्य व्यक्ता चित्तौड़ गायत्री परिवार के प्रमुख जगदीश जोशी ने सभी शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को तिलक ओर गायत्री मंत्र की महत्ता के बारे में बताया साथ ही इस युग के प्रथम गुरु अपने माता पिता के चरणस्पर्श के लिए प्रेरित किया। सुरेशचंद्र दाधिच योग गुरु ने अपने स्वास्थ्य को सही रखने की टिप्स बच्चो को बताई और रोजाना योग करने के लिए प्रेरित किया।
    इस अवसर पर प्रेम दाधिच सेमलपुरा ने सभी बच्चो को पूजा पाठ ओर अच्छे संस्कार अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। जिलाध्यक्ष कमलाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि यह शिविर 25 मई तक चलेगा ।
  संस्कार शिविर में जिला दाधिच सेवा समिति के संरक्षक नारायणलाल दाधिच, जिलाध्यक्ष कमलाशंकर त्रिपाठी, सुरेशचन्द्र दाधिच, प्रेम शंकर दाधिच, श्यामसुंदर शर्मा, यशवंत कोलिवाल, लक्ष्मीकांत दायमा जगदीश जोशी कृष्णगोपाल व्यास, चिराग दाधिच, दीपक दाधिच, हेमलता महावर, सी एल महावर आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ