डीकेके प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ



चित्तौड़गढ़। आयोजनकर्ता खेमराज गुर्जर ने बताया कि बस्सी क्षेत्र के ऑवलहेडा ग्राम पंचायत के ग्राम दल्ला का खेड़ा में प्रतियोगिता में क्षेत्र की 40 से ज्यादा टीमे भाग ले रही हैं व प्रतियोगिता का शुभारंभ के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अभिमन्यु जाडावत थे। अध्यक्षता युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा महासचिव दिनेश सोनी बस्सी थे। मुख्य अतिथि जाडावत ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलो से आपसी भाईचारा बढता है व ग्रामीण प्रतिभाओ को निखरने का मौका मिलता हे व इस हेतु राज्यमंत्री जाडावत साहब ग्रामीण खेलो को बढावा देने के लिए सतत् प्रयासरत हे। इस अवसर पर देवकिशन जाट, अभिषेक चौधरी, प्रकाश रेगर,नारायण सिंह, सहित युवा साथी व ग्रामवासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ