ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने फल विक्रेता के साथ की जमकर मारपीट, लोगों में रोष

चित्तौड़गढ़। कपासन थाना क्षेत्र के बस स्टेंड पर एक फल विक्रेता को अपना थैला गलत जगह खड़ा करना ट्राफिक पुलिस को इतना नागवार गुजरा की फल विक्रेता के साथ जमकर मारपीट की, उसके माप तौल कांटा भी सड़क पर फेंक दिया। यही नही ट्राफिक पुलिसकर्मी ने फल विक्रेता के बाल पकड़ कर सड़क पर गिराकर उसके साथ मारपीट की। सोशल मीडिया पर कपासन का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। 
दरहसल कपासन बस के पास रामद्वारा धर्मशाला के बाहर फल विक्रेता का थैला लगाने वाले बाल किशन सेन और ट्राफिक पुलिसकर्मी किशन लाल माली के बीच किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई। इसके बाद ट्राफिक पुलिसकर्मी किशन लाल माली ने आवेश में आकर फल विक्रेता के साथ जमकर मारपीट की। फल विक्रेता बाल किशन सेन के बाल खींचकर सड़क पर पटक कर मारपीट की व वजन तौलने के कांटे को भी सड़क पर फेंक दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इधर कपासन थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि उन्हें भी ट्राफिक पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट करने की इस मामले में जानकारी मिली हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ