चित्तौड़गढ़ के भदेसर से ख़बर,
स्कार्पियो ने बाईक सवार को लिया चपेट में, दो की मौत, एक घायल,
सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बानसेन से नाहरगढ़ लौट रहे थे,
होडा चौराहा से नाहरगढ़ के बीच स्कार्पियो ने बाईक को लिया चपेट में,
बाईक सवार दम्पति की मौत, पुत्रवधू गम्भीर हुई घायल,
बाईक शंकर लाल माली पिता केशुराम माली व उसकी पत्नी चांदी बाई की मौत,
गम्भीर घायल महिला को पहुंचाया चित्तौड़गढ़,
टक्कर के बाद स्कार्पियो भी पलटी,
भदेसर थाना क्षेत्र का मामला,
वीरेंद्र सिंह सहित कई ग्रामीणों की सहायता से घायल को पहुंचाया अस्पताल
0 टिप्पणियाँ