ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समितियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण


चित्तौड़गढ़, (सलमान)। प्रयास द्वारा  सामाजिक सुरक्षा परियोजना के अंतर्गत  ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समितियों के पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण जैन धर्मशाला चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गठित ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समितियों को सक्रिय करना एवं गांव की स्वास्थ्य सेवाएं और मातृत्व स्वास्थ्य योजनाओं तक पात्र व्यक्तियों की पहुंच बनाने के संदर्भ में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। 
प्रयास सलाहकार डॉ नरेन्द्र गुप्ता ने प्रशिक्षण के शुभारम्भ सत्र को संबोधित करते हुए वर्तमान परिपेक्ष्य में स्वास्थ्य सेवाओं की स्तिथि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की I उन्होंने कहा कि व्यक्ति की औसत आयु में बढ़ोतरी हुई है किन्तु कोविड के कारण 2 वर्ष कम हो गई है I प्रशिक्षण में प्रयास निदेशक सुश्री छाया पंचोली ने स्वास्थ्य समितियों के कार्य और कार्यशैली पर जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि गांव में स्वास्थ्य संबंधी समस्त योजनाओं एवं गर्भवती महिलाओं का समय से पंजीकरण और पूर्ण टीकाकरण हो गर्भवती महिला की चार जांच हो एवं बच्चों के टीके पोषाहार वितरण कराना और गांव में साफ सफाई स्वच्छता रहे इसके लिए कार्य करना होगा। उन्होंने स्वास्थ्य के अधिकार और सामाजिक निर्धारक पर विचार रखते हुए बताया कि भारत के संविधान में जीने का अधिकार दिया गया है और जीने के अधिकार के तहत हमको यह स्वास्थ्य का अधिकार मिला है।
सुश्री छवी शर्मा समन्वयक प्रयास ने गांव में आम बीमारियां उनके कारण और रोकथाम के उपायों पर चर्चा की। रामेश्वर शर्मा ने भारतीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली एवं गांव में उपलब्ध स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय बीमार होने की स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उपलब्ध हैं। ग्राम स्वास्थ्य समितियों को अपने गांव में पानी से होने वाली बीमारियां, गंदगी से फैलने वाली बीमारियां, आदि की रोकथाम के लिए कार्य करना होगा। भारतीय स्वास्थ्य सेवा में उपलब्ध संस्थान और वहां पर होने वाले उपचार आदि सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। 
विनायक मेहता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन चितौड़गढ़ ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ के लिए ग्राम स्वास्थ्य समितियों के महत्व पर जानकारी प्रदान करते हुए उनको मिलने वाली मुक्त निधि एवं खातों के संचालन आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने गांव समिति के सभी सदस्यों को सक्रिय करने के लिए संभागियो से चर्चा की। देवी लाल भील, जिला आशा समन्वयक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन चितौड़गढ़ एवं राजाराम चौधरी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन चितौड़गढ़ ने ग्राम स्वास्थ्य समितियों के महत्व और उनको सक्रिय बनाने के लिए विस्तार से जानकारी प्रदान की I

इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घतियावली क्षेत्र के 20 गॉव की ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समितियों के सदस्यों सहित 70 व्यक्तियों ने भाग लिया। सेक्टर समन्वयक रामचंद्र भील सहित अन्य ने स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं एवं समितियों के समन्वय आदि पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी संभागियो का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ