चित्तौड़गढ़। बूंदी रोड स्थित मे कौमी एकता के प्रतीक मेवाड़ के महान हजरत हाफिज सय्यद सरदार अहमद कादरी चिश्ती अशरफी र.अ. का 21वां सालाना उर्स मुबारक इतवार को परचम कुशाई की रस्म अदा की।
दरगाह कमेटी के सदर गुलाम रसूल अशरफी व सैकेट्री अब्दुल हमीद मंसुरी ने बताया कि उर्स के पहले दिन हजरत सय्यद सरदार अहमद अशरफी के आवास पर मुफ्ती मौलाना उस्मान अशरफ़ी, मौलाना मोहम्मद जुबेर, मौलाना जुनेद, मौलाना उमेर अशरफी ने कुरान शरीफ की तिलावत, नातिया कलाम व महफिले मिलाद पढ़ कर प्रोग्राम की शुरूआत की। अशरफी सा की गद्दी पर चादर पेश की।
इस अवसर पर औलादे गौसे आज़म सय्यद हम्माद अशरफ व शहजादाऐ अशरफे मिल्लत सय्यद नवाज़ अशरफ व अशरफी के खानदान परिवार वाले सज्जादानशीन मोहम्मद सलीम अशरफी, मोहम्मद यूसुफ अशरफी, शहर काजी अब्दुल मुसतफा, मोलाना मोहम्मद उमेर, सय्यद मोहम्मद अली ने झण्डे शरीफ की रस्म अदा की।
इस मौके पर मुफ्ती उसमान अशरफ़ी, मोलाना जुबेर अशरफ़ी मौलाना जुनेद अशरफ़ी, मौलाना अब्दुल रशीद रशीद बरकाती, मौलाना खलील बरकाती अशरफ़ी युवा जमात सदर गुलाम रसल अशरफ़ी, सैकेट्री यासीन छीपा गैस मोहम्मद शैख, सोनू अशरफ़ी व अशरफ़ी साहब के मुरीदीन व मोतकीदीन व अशरफ़ी युवा जमात के मेमबरान मौजूद थे और आखिर मे सलातो व सलाम पैश कीया गया व दुआ की गई।
0 टिप्पणियाँ