भादसोड़ा, (नरेंद्र सेठिया)। भादसोड़ा थाना क्षेत्र के बागुंण्ड के पास गाय की चपेट में मोटरसाईकिल आ जाने से बाईक सवार तीन जने घायल हो गए। वही गाय की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागुंण्ड के पास सिक्स लेन पर बीती रात को चित्तौड़गढ़ से भादसोड़ा चौराहा की तरफ जाते समय एक बाइक की चपेट में गाय के आ जाने के कारण गाय की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर भादसोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। हाईवे एंबुलेंस की सहायता से गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादसोड़ा ले जाया गया। जहां से उसे गहन चिकित्सा के लिए चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा कि सड़क पर अंधेरा होने के कारण गाय नजर नहीं आई जिससे बाइक सवार गाय से जा टकराया।घायलों में हनु पति रमेश सैन 7 वर्ष, रमेश पिता बंशीलाल सैन 32 वर्ष, सुमन पति रमेश सैन 35 वर्ष निवासी वणी भींडर जिला उदयपुर घायल हो गए। तीन जनों को मंगलवाड से उदयपुर रैफर किया गया।
0 टिप्पणियाँ