सीटू एवं इंटक ने संयुक्त संघर्ष एवं काॅ-कॉर्डिनेशन समिति के बेनर तले विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा


चित्तौड़गढ़। राजस्थान रोड़वेज प्रबन्धकों द्वारा मनमानी, अफसरशाही, भ्रष्ट नीतियों तथा सीटू यूनियन के पाँच कार्यकर्ताओं के गैर कानूनी निलम्बन और उनके मुख्यालय तक बदले जाने तथा वार्ता के लिए बुलाने के बाद दूसरे दिन पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने सहित कर्मचारी संगठनों के कार्यकर्ताओं पर दमनकारी एवं मजदूर विरोधी कार्यवाही किये जाने के विरोध में भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र (सीटू) द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
सीटू संगठन राजस्थान रोड़वेज वर्कर्स यूनियन की ओर से मुख्य प्रबन्धक अनुपगढ़ डिपो एवं सीकर आगार द्वारा अपनाई जा रही दमनकारी एवं श्रम विरोधी नीतियों के बारे में लिखे पत्र का स्मरण कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग तथा दमन के शिकार श्रमिकों की नौकरी में यथास्थिति रखते हुए एफआईआर वापस लिये जाने की मांग की। निम्बाहेड़ा तहसील में सीमेन्ट मजदूर यूनियन द्वारा उपखण्ड अधिकारी के सामने मोहनसिंह, अशोक दास के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें अनुपगढ़ कर्मचारियों के खिलाफ की गई। श्रमिक विरोधी कार्यवाही एवं अवैध स्थानान्तरण निरस्त करने की मांग की गई।
इस अवसर पर लाल झण्डा ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष इकबाल हुसैन, आल इण्डिया लोको रनिंग स्टाॅफ एसोशिएशन काॅ. लूणाराम सियाग, सीमेन्ट फेडरेशन के नाहर सिंह देवड़ा, तुलसीदास सनाढ्य, सत्यनारायण मेनारिया, कमलेश शर्मा, भेरूसिंह चुण्डावत, अभिषेक मेनारिया, हंसाराम गुर्जर, सुनिल पाटीदार, सत्येन्द्र सिंह, पीयूष शर्मा आदि ने ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने के पश्चात् कलेक्ट्रेट परिसर में नवनियुक्त जिला इंटक अध्यक्ष बाबूलाल पंवार का सीमेन्ट फैडरेशन के नेताओं ने मेवाड़ी पगड़ी, शाॅल, उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संयोजन काॅ. कालुराम सुथार ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ