चित्तौड़गढ़। नगर परिषद की ओर से इंदिरा गांधी स्टेडियम में 5 अक्टूबर से 10 दिवसीय मेले का आगाज होगा। 5 अक्टूबर को रावण दहन से पूर्व एक घण्टे तक आतिशबाजी होगी। रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले बना रहे सोहेल जहीर ने बताया कि वह अपनी 25 सदस्यीय टीम के साथ रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले बना रहे हैं।
आतिशबाजी की शुरुआत में चित्तौड़गढ़ को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।
72 फ़ीट ऊंचा रावण दहन से पूर्व मुंह से आग उगलेगा। रावण के सिर में चक्र चलेगा और नाभि से अनार चलेगा। रावण में 900 तरह के आवाजी बम होंगे। एक घण्टे तक आतिशबाजी के दौरान आसमानी सितारें और आसमानी झरने देखने को मिलेंगे।
यह सभी काम इलेक्ट्रॉनिक के माध्यम से होंगे। वही मेले की तैयारियां अंतिम चरणों में पहुंच चुकी हैं। मेले में झूला चकरी सहित अन्य कई तरह की दुकानें लगेंगी। मेले में 10 दिन तक स्टेज पर विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ