चित्तौड़गढ़। रबी गुण नियत्रंण अभियान के तहत निम्बाहेड़ा, बस्सी एवं कपासन क्षेत्र के कृषि आदान विक्रेताओं के यहां शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण कर गुणवत्ता हेतु कृषि आदानों के नमूने आहरित किये गये। सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) चित्तौडगढ़ डॉ. शंकर लाल जाट ने बताया कि जिला प्रभारी अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक कृषि (गुण नियंत्रण) गजानन्द यादव के निर्देशानुसार उर्वरक के 6, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कपासन द्वारा उर्वरक के 2, कार्यालय सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) चित्तौडगढ़ के कृषि अधिकारी (पौ. सं.) द्वारा उर्वरक के 3, कृषि अधिकारी (फसल) द्वारा बीज के 3, कार्यालय उप निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद् के कृषि अधिकारी (सामान्य) द्वारा बीज के 2, कार्यालय सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कपासन के कृषि अधिकारी (फसल) द्वारा बीज के 2 एवं कृषि अधिकारी (पौ. सं.) द्वारा बीज के 5 नमूने आहरित किये गये। इस प्रकार उर्वरक के 11 एवं बीज के 12 नमूने आहरित कर अधिसूचित राजकीय प्रयोगशालाओं में परीक्षण के लिए भिजवाए गए।
0 टिप्पणियाँ