चित्तौड़गढ़। रविवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले ईद मिलादुन्नबी पर्व पर यातायात शाखा ने शहर में वाहनों के आवागमन में बदलाव किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मुस्लिम समुदाय द्वारा रविवार को ईद मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर जुलूस शहर में निकाला जाएगा। जुलूस के दौरान यातायात की वजह से कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए शहर में आने वाले व शहर से जाने वाले वाहनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
यातायात शाखा के एसआई सुरेश चंद्र के अनुसार कोटा, बेगूं व बस्सी की तरफ से शहर में आने वाले चौपहिया व उससे ऊपर के वाहन सेमलपुरा से शहर की तरफ नहीं आकर सीधे चित्तौड़ी खेड़ा या ओछड़ी पुलिया से होकर शहर में प्रवेश कर सकेंगे। इसी प्रकार शहर से बस्सी, बेगूं व कोटा की तरफ जाने वाले वाहन ओछड़ी पुलिया या चित्तौड़ी खेड़ा होते हुए फोरलेन पर जाएंगे।
ट्रैफिक डीएसपी लाभूराम विश्नोई ने बताया कि उक्त यातायात व्यवस्था बारावफात जुलूस के दौरान रविवार को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगी। जुलूस के दौरान सभी चौपहिया व उससे ऊपर के वाहनों का आवागमन जुलूस के मार्ग में प्रतिषेध रहेगा।
0 टिप्पणियाँ