बरसात से फसल ख़राबे की सूचना किसान टोल फ्री नम्बरों पर करवाएं दर्ज, पढ़े पूरी ख़बर


राज्य सरकार संकट की घड़ी में किसानों के साथ- सहकारिता मंत्री आंजना

चित्तौड़गढ़। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि बरसात ने छोटीसादड़ी-निम्बाहेड़ा विधानसभा में विशेषकर ज्यादा नुकसान किया है। बरसात के मौसम से भी ज़्यादा बारिश कल और आज शाम की थी जिसकी वजह से बाड़ी मानसरोवर और गम्भीरी के गेट खोले गए। जिससे किसानों के हाथ में आया हुआ नोट का निवाला छिन गया है। भारी बारिश के कारण किसानों की खड़ी व कटी हुई फसल पानी की मार से बर्बाद हो गई हैं। भारी नुकसान हुआ है। किसानों की इस मुश्किल घड़ी मैं और हमारी सरकार किसानों के साथ है, जल्द से जल्द हम हर संभव किसानों की मदद करेंगे और उम्मीद करता हूँ की आगे की फसल बढ़िया होगी और फिर से खेतों में बुवाई होगी। ये एक आशा की किरण है हम किसानों के लिए।

ई-मित्र पोर्टल या बीमा कम्पनी को नुकसान की सूचना दर्ज़ करवाएं

सहकारिता मंत्री आंजना ने बताया कि जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ व जिला कलक्टर प्रतापगढ़ से बात कर तुरंत प्रभाव से नुकसान के सर्वे हेतु निर्देशित किया है। इसके साथ ही किसानों से आग्रह है कि जिन किसानों ने प्राइवेट बैंक से केसीसी या सहकारी बैंक से लोन ले रखा है, वे किसान ई-मित्र पोर्टल पर या बीमा कम्पनी के टोल फ्री नंबर 18002005142 पर चित्तौड़गढ़ जिले के किसान और प्रतापगढ़ जिले के किसान 18001024088 पर कॉल करके अपनें नुकसान की सूचना दर्ज़ करवाये, ताकि नुक़सान की ज़्यादा से ज़्यादा भरपाई हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ