मोड़ के बालाजी में लंगर के साथ 25वाँ नवरात्री अखंड रामायण पाठ सम्पन्न


चित्तौड़गढ़। कोटा रोड सेमलपुरा मोड़ स्थित मोड़ के बालाजी मंदिर पर नवरात्रि में नौ दिनों तक गांव के समस्त युवाओं की ओर से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। जोगणिया माता पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए प्रतिदिन सायंकाल को भण्डारा संचालन के साथ व रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई। जानकारी देते हुए हस्तीमल धाकड़ ने बताया कि मोड का बालाजी मंदिर में विगत कईं वर्षों से रामायण पाठ वह लंगर का आयोजन किया जा रहा। इस बार का 25वांँ नवरात्रा आयोजन था जिसमें बालाजी मित्र मंडल के युवाओं ने उत्साह के साथ नियमित सहयोग किया। बुधवार को समापन कार्यक्रम पंचायत समिति प्रधान देवेंद्र कंवर के सानिध्य में संपन्न हुआ। 101 कन्याओं का पूजन कर को उपहार सामग्री दी गई। प्रधान व पंडित प्रेमचंद शर्मा द्वारा कन्याओं को तिलक लगाकर, डूपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। समापन पर महाप्रसाद वितरित किया गया। पूजारी भेरू गिरी, पूर्व प्रधान सीपी नामधराणी, शैलेन्द्र झंवर, राजेन्द्र गगरानी सहित बड़े, बुजुर्ग, युवा साथी सहित आसपास गांव से लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ