चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा नेफकब एवं रेफकब के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 7 अक्टूबर शुक्रवार को इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम चित्तौड़गढ़ में आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय चित्तौड़गढ़ सम्मिट ऑन कोऑपरेटिव एंड बैंकिंग की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। बैंक अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक सतीश मराठे, सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर, नेफकब अध्यक्ष ज्योतिंद्र भाई मेहता, रेफकब अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत के सानिध्य में आयोजित इस समिट में राज्य के 35 अर्बन बैंकों के प्रतिनिधि एवं मेवाड़ क्षेत्र के सहकारिता से जुड़े प्रतिनिधि भाग लेंगे। केद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय सहकारी नीति निर्माण एवं सहकारिता आंदोलन के सशक्तिकरण के मद्देनजर आयोजित यह समिट देश के सहकारिता जगत को एक नया संदेश देगी। बैंक उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना,निदेशक सीए दिनेश सिसोदिया, रणजीत सिंह नाहर, बालकिशन धुत, राधेश्याम अमेरिया,राजेश काबरा, बाबर मल मीणा,कल्याणी दीक्षित , सीए दीप्ति सेठिया, वृद्धि चंद कोठारी ,हरीश आहूजा, हेमंत शर्मा, नितेश सेठिया सहित प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी एवं बैंक अधिकारीगण सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं ।
समिट के अतिथिगण बैंक अध्यक्ष डॉ सेठिया के अनुसार आयोजन के विभिन्न सत्रों के अतिथियों में राजस्थान उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश फरजंद अली, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, अर्जुन जीनगर, ललित ओस्तवाल, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ सहित सहकारी विभाग एवम रिजर्व बैंक के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
नीतिगत प्रस्ताव पर भी होगी चर्चा समिट में उद्घाटन सत्र के पश्चात तकनीकी सत्र में प्रस्तावित सहकारिता नीति, सहकारी एवं बैंकिंग क्षेत्र के समक्ष चुनौतियां, सहकारी क्षेत्र का आर्थिक विकास में योगदान विषय पर चर्चा के साथ ही दूसरे सत्र में आत्मनिर्भर भारत निर्माण में सहकारिता की भूमिका विषय पर विशेष चर्चा होगी ।समिट में सहकारी नीति के परिप्रेक्ष्य में एक विशेष प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जाएगा। डा सेठिया ने 3 बजे आयोजित सत्र में सहकारी क्षेत्र व गणमान्य सदस्य बंधुओं से भी भाग लेने का आग्रह किया हैं।
0 टिप्पणियाँ