कनेरा, (दशरथ अहीर)। पिछले दो दिन से जारी बे मौसम की बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। इस वर्ष जहां औसत वर्षा के चलते जैसे तैसे अपने खेतों पर लहलहा रही शानदार सोयाबीन, मक्का एवं मूंगफली की फसलों को देखकर किसानो के चेहरे खिले हुए थे। किसान बेहतर फसल आने से आगामी दीपावली पर्व हंसी-खुशी से मनाने की उम्मीद पाले बैठे थे लेकिन बेमौसम बारिश ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। क्षेत्र में अधिकांश किसानों ने अपनी सोयाबीन एवं मक्का की फसल काटकर खेतों में ही छोड़ रखी थी लेकिन शुक्रवार एवं शनिवार की दरमियानी रात एवं दिन में हुई हल्की बूंदाबांदी और फिर तेज बारिश ने किसानो के चेहरे पर चिंता की लकीरें ला दी है। इस बारिश से जहां सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। बेमौसम हुई बारिश से कई किसानों के खेतो में पानी भर गया है। क्षेत्र के पीड़ित किसानों ने क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारीयो तहसीलदार, पटवारियों से निवेदन करते दिखे कि तुंरत किसानों के खेतों पर जाकर नुकसान का सही सर्वें कर उचित मुआवजा प्रदान कर किसानों को राहत प्रदान करवाने की मांग की हैं।
0 टिप्पणियाँ