कार्तिक बने मेवाड़ डांडिया किंग, आज मेवाड़ युगल प्रतियोगिता



चितौड़गढ़। मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव में मेवाड़ डांडिया किंग प्रतियोगिता में कार्तिक शर्मा मेवाड़ डांडिया किंग बने, संस्थान अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा, संरक्षक दिलीप नादावत, संयोजक शैलेंद्र सिंह ने डांडिया किंग का दुपट्टा व मेवाड़ी साफा पहना कर रेफ्रिजरेट पुरुस्कार दिया। प्रतियोगिता में उप विजेता सावन शर्मा रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत, सभापति संदीप शर्मा, विनोद आसनानी, सुशील अग्रवाल का अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा, संरक्षक दिलीप नंदावत, संयोजक शैलेंद्र सिंह, शोभित जैन, अनुराग द्विवेदी, बंटी शर्मा, रजत सिपानी, भानु सिंह, सोनिया यादव, ज्योति सांखला ने स्वागत किया। प्रतियोगिता के निर्णायक विनीता लड्ढा, सुजाता सुले थे।

पूजन थाली सजाओं प्रतियोगिता में गायत्री मालू विजेता रही। सप्तमी के अवसर पर माताजी की 101 दीपक से ढोल नगाड़ों के साथ महाआरती की गई। भरत बाग में आयोजित मेवाड़ डांडिया महोत्सव में समापन में विशेष आकर्षण के साथ युगल प्रतियोगिता आयोजित होगी तथा अंत में चल समारोह के साथ माता की प्रतिमा का विसर्जन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ