गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है विषय पर आयोजित किया सेमिनार


चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं शांति एवं अहिंसा विभाग के संयोजन में गांधी सप्ताह के तहत चित्तौड़गढ़ उपनगरीय क्षेत्र में आज राजकीय शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत उच्च माध्यमिक विद्यालय में गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है विषय पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम के प्रारंभ में समग्र शिक्षा के परियोजना समन्वयक योगेश अडानिया एवं प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर सूत की माला पहनाकर सेमिनार का विधिवत प्रारंभ कियाI आयोजित सेमिनार में विषय प्रवर्तन करते हुए प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और विचारों से नई पीढ़ी को रूबरू होना चाहिए। इसके लिए उनकी लिखी पुस्तक हिंद स्वराज और गांधी की आत्मकथा को पढ़ना चाहिए और बताया कि गांधी दर्शन कभी भी अतीत नहीं रहा वर्तमान है और भविष्य में भी रहेगा इसके पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सहायक परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा योगेश अडानिया ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री एवं शांति एवं अहिंसा विभाग के निर्देशन एवं प्रेरणा से पूरे प्रदेश में गांधी सप्ताह मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में आज इस सेमिनार का आयोजन किया गया है।उन्होंने बताया कि जब हम विषय गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है पर चिंतन करते हैं तो हमें वर्तमान दिखाई देता है। इस विषय पर और गहराई में विचार करें तो हमें गांधी का शरीर नहीं बल्कि गांधी दर्शन, गांधी व्यक्तित्व और कृतित्व दिखाई देता है। गांधीजी जी भविष्य मे देखते थे और अपने दर्शन और रचना के माध्यम से भारत वासियों को स्वावलंबन, स्वच्छता एवं राष्ट्रीय एकता के संदर्भ में अधिक से अधिक बात करते थे। उन्होंने अहिंसा के माध्यम से देश के जनमानस में व्यापक परिवर्तन किया और लोगों के जनमानस को बदलने का प्रयास किया। इस संदर्भ में राज्य सरकार ने शांति एवं अहिंसा विभाग की स्थापना की है कि पूरे प्रदेश में गांधी मय विचारधारा का प्रचार प्रसार हो। आयोजित सेमिनार में 150 से अधिक छात्रो सहित व्याख्याता नंद किशोर जोशी, कृष्णा भट्ट, रीना चंडालिया, विजय त्रिपाठी, हेमराज धाकड़, जितेंद्र कुमार दशोरा एवं क्षेत्रीय पार्षद मंजू मूंदड़ा उपस्थित रहे ।यह जानकारी महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला प्रवक्ता एवं ब्लॉक संयोजक डॉ. गोपाल सालवी ने दी और बताया कि जिला संयोजक दिलीप नेभनानी के निर्देशानुसार 7 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 8:30 पर गांधी सप्ताह के अगले कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट चौराया से गोल प्याऊ तक शांति दौड़ अथवा पीस मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ