मंत्री आंजना के मुख्य आतिथ्य में होगा आज रावण दहन


निम्बाहेड़ा। नगरपालिका निम्बाहेड़ा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेले में रावण दहन आज रात्रि 7:45 बजे राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में भव्य आतिशबाजी के साथ सम्पन्न होगा।रावण दहन से पूर्व भव्य आतिशबाजी की जाएगी।
मुख्य मेला समिति व नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने बताया कि बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरे पर्व के दसवें दिन मंत्री आंजना के मुख्य आतिथ्य में रामलीला मंच के समीप स्थित रावण दहन स्थल पर दशानन के 72 फिट ऊँचे पुतले को अग्नि देकर भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन होगा। रामलीला आयोजन, रावण दहन आतिशबाजी समिति के संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि रावण दहन से पूर्व शहर के ह्रदय स्थल राजेन्द्र चौक स्थित लक्ष्मीनारायण जी मंदिर से दोपहर 3:15 बजे राम सवारी निकलेंगी जिसमे भगवान श्रीराम, सीता देवी, लक्ष्मण व हनुमान सहित वानर सेना के रूप धरे कलाकार दशहरा मैदान की और प्रस्थान करेंगें।रामसवारी के रावण दहन स्थल पर पहुँचने के पश्चात उक्त कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे ततपश्चात रावण दहन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ