चित्तौड़गढ़। भारत में कार्यरत फिनलैंड की राजदूत रितुआ कुकू रोंडे अपने पति डॉ हिड़े रोंडे के साथ एक दिवसीय निजी कार्यक्रम के तहत चित्तौड़ दुर्ग पहुंची। जहां उन्होंने ऐतिहासिक दुर्ग चित्तौड़गढ़ के विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों को निहारा। चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर रोंडे दंपत्ति का प्रोटोकॉल के अनुसार उपखंड अधिकारी
श्यामसुंदर विश्नोई ने आगवानी की। रोंडे दंपत्ति इसके बाद राणा रतन सिंह महल सहित विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया। राजदूत रितुआ कुकू शेंडे ने विजय स्तंभ को देखकर आश्चर्य व्यक्त किया और इसकी शिल्प कला को बारिकी से निहार कर अभिभूत होकर अपने कैमरे में भी कैद किया। राजदूत रितुआ ने गाइड से दुर्ग के ने इतिहास के बारे में जानकारी ली। इस दौरान प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में श्यामसुंदर विश्नोई और पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय बुधराज सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
0 टिप्पणियाँ