चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ की नवनिर्मित पहली शूटिंग रेंज मेवाड़ शूटिंग क्लब पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जौहर समिति के उपाध्यक्षा श्रीमती निर्मला कुंवर और साथ ही शूटिंग रेंज की कोर्डिनेटर मूमल कंवर चुण्डावत सभी निशानेबाज़ व खेलप्रेमी उपस्थित रहे। निशानेबाज़ी के कोच विक्रम प्रताप सिंह देवड़ा ने बताया कि अतिथियों व खिलाड़ियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय कर उनको व्यक्तिगत हौसला बढ़ाकर खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कोच ने बताया की अतिथियों को जर्मन राइफ़ल और जर्मन पिस्टल की जानकारी देने के साथ खिलाड़ियों को शस्त्र महत्वता बताते हुए बताया कि वर्ष में एक बार दशहरे पर शस्त्र पूजन करने से खिलाड़ी का हथियार के प्रति सम्मान ओर प्रेम बढ़ता है। साथ ही खिलाड़ी अपने धर्म और संस्कृति से जुड़ा रहता है।
0 टिप्पणियाँ