5 जनवरी को बड़ीसादड़ी व 6 को निंबाहेड़ा में होगा अर्बन ऋण मेले का आयोजन

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ अर्बन कॉपरेटिव बैंक की ओर से आगामी 5 जनवरी को बडीसादडी व 6 जनवरी को निंबाहेड़ा में विशाल अर्बन ऋण मेला एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम आयोजित करने तथा एक जनवरी 2023 को विशेष स्टाफ प्रशिक्षण तथा निदेशक मंडल सदस्यों के साथ दिशाबोध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर पिछले दिनों बैठक कर निर्णय लिया गया। प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी के अनुसार उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना, निदेशक  सीए दिनेश सिसोदिया, रणजीत सिंह नाहर, वृद्धि चंद कोठारी, राजेश काबरा, हेमंत शर्मा, दीप्ति सेठिया, हरीश आहूजा एवं प्रबंध मंडल सदस्य एस एल पुंगलिया व आदित्य सेठिया के सानिध्य में संपन्न बैठक में ऋण मेले के दौरान ब्रांच परिसर में तत्काल ऋण स्वीकृतया दी जाएगी एवं स्टाफ प्रशिक्षण के साथ व्यवसाय वृद्धि एवं लक्ष्यपूर्ति पर भी व्यापक चर्चा की जाएगी।इस बैठक में प्रतापगढ़, रावतभाटा तथा गांधीनगर चित्तौड़गढ़ क्षेत्र मेंं नवीन शाखा व मधुवन सेंथी क्षेत्र में शाखा विस्तार पटल खोलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की प्रेषित प्रस्ताव,1 करोड़ 30 लाख की ऋण स्वीकृतियां, शखावार  ऋण वसूली, निवेश व्यवहार सहित बैंक द्वारा ऋण वसूली के लिए मकान नीलामी प्रकरण में राज कुमार चावला के विरुद्ध पुलिस केस दर्ज कराने व न्यायिक वाद दर्ज कराने सहित साइबर सिक्योरिटी ऑडिट रिपोर्ट की पालना प्रक्रिया का भी अनुमोदन किया गया। बैठक का संचालन प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी ने व आभार उपाध्यक्ष शिव नारायण मानधना ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ