चित्तौड़गढ़। श्री सिद्धि विनायक मन्दिर गणपति नगर भेरड़ा रोड़ स्थित तीसरा पाटोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष पूरणसिंह राणा ने बताया कि इस बार के आयोजन को भव्य बनाने के लिए श्री सिद्धि विनायक मन्दिर पर बैठक रखी गयी। जिसमें समिति के सदस्यों ने कार्यक्रमों पर चर्चा की। जिसमें 1 जनवरी को रात्रि 7.30 बजे खाटूश्याम भजन संध्या व 2 जनवरी को प्रातः 9.15 बजे से अखण्ड रामायण पाठ व 3 जनवरी को सायं 4 बजे महाप्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है। राणा ने बताया कि समिति के सदस्य मुकेश काबरा, सतीश सोमानी, भगवतीलाल, आशीष जयसवाल, अरूण गुप्ता, शान्तीलाल मण्डोवरा, रत्नेश जयसवाल, भैरूलाल शर्मा, राजेश राठी, मुकेश, विक्रम, प्रहलाद बंजारा, भैरू परिहार, सागर, रमेश सरगरा, पूरण रेगर, देवकिशन शर्मा, ललित शर्मा, ओमप्रकाश व्यास, प्रकाश सरगरा, खे राजपूरोहित आदि कार्यकर्ताओं जिम्मेदारी दी गई।
सभी को धन्यवाद गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया। इस पटोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए पोस्टर विमोचन व प्रचार किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ