विधायक आक्या ने जौहर मेले में भोजन व्यवस्था खर्च राशि और 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

चित्तौड़गढ़। जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि गुरुवार को संस्थान के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह विजयपुर, महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत, संयुक्त मंत्री गजराज सिंह बराड़ा, कोषाध्यक्ष गोवर्धन सिंह भाटी आदि चंद्रभान सिंह आक्या विधायक चित्तौड़गढ़ से उनके आवास पर मिला। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन लक्ष्मण सिंह खोर भी मौजूद थे। विधायक आक्या ने आगामी चैत्र कृष्णा एकादशी दिनांक 18 मार्च 2023 को होने वाले जौहर मेले में भोजन व्यवस्था इस बार चित्तौड़गढ़ जिले के क्रम में स्वयं अकेले के द्वारा इसमें होने वाले समस्त खर्च राशि अपनी ओर से देने की घोषणा के साथ- साथ अलग से ओर 5 लाख रूपये  मेले व्यवस्था के लिए देंगे। पूर्व में भी आक्या जौहर मेले में कई बार भोजन व्यवस्था का खर्च उठा चुके हैं व अपनी ओर से जौहर
 भवन पर जौहर ज्योति मंदिर का निर्माण भी अपने निजी खर्चे से करवाया। प्रतिनिधिमंडल को कहा कि इसके अलावा ओर जो भी जरूरत पड़े उसके लिए वह तैयार हैं, आप हम सभी मिलकर इस मेले को ओर अधिक भव्य बनाने का प्रयास करें क्योंकि जौहर मेले की पहचान राष्ट्र स्तर ही नही अपितु  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है। महामंत्री ने कहा कि महाराणा महेन्द्र सिंह मेवाड़ व संस्थान की प्रधान संरक्षक निरूपमा कुमारी मेवाड़ के सानिध्य मे प्रतिवर्ष होने वाले इस मेले मे धर्म गुरू के रूप मे जगद्गुरु शंकराचार्य सहित कई महामण्डलेश्वरो व पीठाधीश्वरो ने तथा अतिथि के रूप में भारत के प्रधानमंत्री, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष, राजस्थान सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री व मन्त्री, केन्द्रीय गृहमंत्री व मंत्री आदि ने आकर वीर- वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रतिनिधिमंडल ने आक्या को योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अतिथियों को बुलाने की जानकारी दी एवं इन्हें आमंत्रित करने हेतु उनको भी प्रयास करने के लिए कहा अन्य चर्चा में विधायक ने धनेत में संस्थान की भूमि के लिए प्रस्तावित योजना के लिए भी हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया। विगत दिनों संस्थान का प्रतिनिधिमंडल चित्तौड़गढ़ प्रवास पर आए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मिला एवं उनका स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ