सोशल मीडिया पर वायरल : कमेटी अध्यक्ष रामलुभाया ने कहा- नए संभाग व जिलों पर रिपोर्ट नहीं दी


जयपुर। पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर सीकर, बाड़मेर एवं चित्तौड़गढ़ नए संभाग और बालोतरा, नीमकाथाना, ब्यावर, फलौदी, कुचामनसिटी, सुजानगढ़ तथा भिवाड़ी को जिला बनाने की घोषणा वायरल है। उम्मीद है चुनावी बजट में मुख्यमंत्री बड़ी सौगात दे सकते हैं। सबसे अहम जिलों के गठन को लेकर रिटायर आईएएस रामलुभाया की अध्यक्षता वाली कमेटी ने ऐसी कोई रिपोर्ट सरकार को नहीं दी है। उन्होंने कहा कि जिलों से रिपोर्ट मांगी जा रही है। अभी कमेटी का कार्यकाल 14 मार्च तक है। 3 संभाग और 7 नए जिले बनाने की रिपोर्ट सरकार को दिए जाने के सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। जो बातें चल रही हैं, वह निराधार हैं। उन्होंने कहा कि कमेटी के पास अब तक 60 जिलों के प्रस्ताव मिले हैं। यह चुनावी साल है। जिलों की मांग कई साल से उठ रही है। बालोतरा को जिला बनाने के लिए कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत 10 माह से नंगे पांव घूम रहे हैं। नीमकाथाना विधायक जयपुर तक रैली निकाल चुके हैं। सीकर संभाग की मांग पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा करते रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ