सांवलियाजी, (उमेश तिवारी)। मोटरसाइकिल की टक्कर से एक 36 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर किया परिजनों को सुपुर्द। जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि में पुलिस थाना भादसोड़ा क्षेत्र के बागुंड गांव के पास मोटरसाइकिल की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस थाना भादसोड़ा के थानाधिकारी रविंद्र सेन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बागुंड निवासी सुंदर बाई पत्नी रूप लाल जटिया उम्र 36 वर्ष बुधवार शाम को लगभग 6:30 बजे अपने गांव बागुंड से नरबदिया रोड़ पर स्थित अपने खेत पर पैदल जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल के सामने अचानक नीलगाय के आने से मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई और मोटरसाइकिल असंतुलित होते हुए पैदल जाती हुई महिला सुंदरबाई के टकरा गई। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों तथा महिला के पुत्र ने 108 एंबुलेंस की सहायता से गंभीर घायल अवस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादसोड़ा पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बुधवार रात्रि में महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डफिया सांवलियाजी की मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार प्रातः पुलिस थाना भादसोड़ा के हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह सहित पुलिस कर्मियों ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामला दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
0 टिप्पणियाँ