भारतीय किसान संघ ने भदेसर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सांवलियाजी (उमेश तिवारी)- प्रदेश के किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कर आर्थिक स्तर में लाने हेतु सौंपा ज्ञापन। भारतीय किसान संघ के आह्वान पर प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत प्रदेशभर में विभिन्न मुख्यालयों पर सांकेतिक प्रदर्शन की तर्ज पर भदेसर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन‌। फसल उत्पादन की बढ़ती लागत, भुजल के घटते स्तर, वर्षा आधारित कृषि पर अधिक निर्भरता से किसानों को खेती में पुर्ण रोजगार उपलब्ध नही होने तथा किसानों पर बढ़ते कर्ज से राहत दिलाने हेतु विभिन्न मांगो का निस्तारण किया जावें। इसको लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसान संघ जिलाध्यक्ष मिठ्ठु लाल रायका, अर्जुन रायका, तहसील मंत्री कन्हैया लाल तुसावड़ा, कालुराम गाडरी, शम्भु  मेघवाल, देवी लाल मीणा और अन्य किसान उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ