चित्तौड़गढ़। एसडीपीआई प्रदेश महासचिव महबूब अली, प्रदेश सचिव व चित्तौड़ प्रभारी अब्दुल रज्जाक कुरैशी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एडवोकेट जाकिर हुसैन की अनुशंसा में जिला कार्यकारणी का चयन चुनाव प्रक्रिया द्वारा किया गया। कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष अज़हर नागौरी, जिलापाध्यक्ष मुबारिक खान, जिला महासचिव आरीफ मोहम्मद मेव, सचिव एडवोकेट इरफ़ान शाह, कैसियार एडवोकेट रियाजत खान उर्फ़ नफीस, जिला कमेटी मेम्बर, मोहम्मद इक़बाल अब्बासी, यूनुस खान, फतेह मोहम्मद अब्बासी, जाकिर शाह, एडवोकेट अबरार अब्बासी, आसिफ खान को चुना गया।
0 टिप्पणियाँ