उड़ती धूल और ब्लास्टिंग से आहत ग्रामीणों ने अल्ट्राटेक सीमेन्ट के खिलाफ दिया ज्ञापन

चित्तौड़गढ़। समीपवर्ती शम्भूपुरा में स्थित अल्ट्राटेक सीमेन्ट के पास स्थित नीम का अमराणा, रेल का अमराणा, बड़ का अमराणा व मेड़ी का अमराणा गांव के ग्रामीणों ने अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री के कारण हो रही समस्याओं को लेकर आज जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि अल्ट्राटेक सीमेन्ट ने नीम का अमराणा व रेल का अमराणा को गोद ले रखा है लेकिन वहां हुई ब्लास्टिंग के कारण कई मकानों की छते कमजोर हो गई है, जिससे जिससे माल व जान का खतरा पैदा होने के बावजूद कोई मुआवजा नहीं दिया जा रहा है वहीं उन्होंने बताया कि कन्वेयर बेल्ट के पास स्थित गांव में उडऩे वाली धूल के कारण फसलों में तो नुकसान होता ही है वहीं ग्रामीणों को श्वास संबंधी रोग भी हो रहे है, लेकिन कोई उपचार नहीं किया जाता है। उन्होंने मेड़ी का अमराणा स्कूल ग्राऊण्ड पर पक्की दिवार बना दिए जाने व रास्ता अवरूद्ध कर देने को लेकर भी कहा है कि गांव के बच्चे खेल-कूद से वंचित होते जा रहे है लेकिन अल्ट्राटेक प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों को रोजगार और मूलभूत सुविधाओं के लिए भी मांगे रखी है, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अल्ट्राटेक की खदानों में पानी खाली किए जाने के कारण क्षेत्र का वाटर लेवल नीचे चला जा रहा है और कम्पनी द्वारा पर्यावरण को लेकर कोई काम नहीं किया जा रहा है। उन्होंने इन समस्याओं के निराकरण की मांग की है वहीं नहीं होने पर आगामी दिनों में आन्दोलन की चेतावनी दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ