चंद्र दर्शन पर दीवाना शाह के दरबार में उमड़े जायरीन, 3 दिवसीय उर्स 12 से 14 अगस्त तक

कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. की दरगाह शरीफ पर माहे सफर 1446 हिजरी का चाँद मंगलवार शाम को नजर आया। हज़रत दीवाना शाह साहब का तीन दिवसीय 83वां उर्स 12 अगस्त सोमवार से शुरू होकर 14 अगस्त बुधवार को कुल की फातिहा के साथ सम्पन्न होगा। वक्फ कमेटी दरगाह हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार तीन दिवसीय 83वां उर्स बाबा हुजूर के शाही महफिलखाने में 6 सफर को अताऐ रसूल हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज र.अ. की छट्टी शरीफ की महफिल से शुरू होकर 8 सफर बुधवार को जोहर की अज़ान से पूर्व कुल की फातिहा के साथ सम्पन्न होगा। मंगलवार को चन्द्र दर्शन के मौके पर दिनभर जायरीने दीवाना का आना-जाना लगा रहा। मिन्नत के धागे बाँधने वालों की होड़ लगी रही, छोटे-छोटे बच्चों को गुड़, खोपरा व सूखे मेवे से तोल कर मिन्नत उतारी। मेला ग्राउण्ड में 300 से उपर अस्थाई दुकानें लगी। दिन-भर महफिले मिलाद एवं महफिले समां का प्रोग्राम चलता रहा। दरगाह परिसर के अन्दर व बाहर 50 सिक्युरिटी गार्ड लगाए गए। दरगाह वक्फ कमेटी के सदस्य अब्दुल वहीद अंसारी के अनुसार दरगाह शरीफ स्थित मेला ग्राउण्ड मे दुकान आवंटन के लिए बुलन्द दरवाजा के पास ऑफिस में फार्म मिलने बुधवार प्रातः 10 बजे शुरू हो जाएंगे। जो भी व्यक्ति मेला ग्राउण्ड में होटल, झुला-चकरी, मनिहारी व अन्य व्यवसाय के लिए दुकान लगाना चाहे फार्म भरकर दुकान प्राप्त कर ले। सांयकाल चाँद देखते ही दरगाह परिसर नारो से गूंज उठा एवं एक-दुसरे को हर्षोउल्लास के साथ मुबारकबाद देने लगे इसके साथ ही 83वें उर्स की चहल-पहल शुरू हो गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ