कपासन, (अंकित वैष्णव)। अघोषित बिजली कटौती एवं बिजली दर बढ़ाने तथा पेयजल व्यवस्था नहीं करने तथा स्थानीय कपासन नगर पालिका क्षेत्र में गोचरनोट पर अवैध खनन कर सफेद पत्थर निकालने एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर ब्लाक एव नगर कांग्रेस कमेटी ने उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती तथा बिजली की दरों में की गई वृद्धि, पेयजल उपलब्ध कराने में विफल रहने तथा कपासन नगर पालिका क्षेत्र में गायों के लिए आरक्षित गौचरनोट पर अवैध खनन कर सफेद पत्थर निकाले जा रहे हैं एव प्रदेश में बेपटरी कानून व्यवस्था के कारण फैली अराजकता व कपासन उप जिला चिकित्सालय में मूलभूत सुविधा उपलब्ध नही कराने .तथा घमाना कपासन तालाब को भरने के लिए अभी तक नैहरो की सफाई नहीं करवाने के विरोध मे राज्य सरकार के खिलाफ नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शंकर लाल प्रजापत की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन विरोध कर ज्ञापन दिया! इस दौरान कई कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ