प्रतापगढ़, (हरीश जटिया)। प्रतापगढ़ शहर कहने में तो जिला कहलाता है लेकिन जिला होने के बावजूद भी जिले जैसी कोई व्यवस्था या सूधार नहीं है। चाहे वो पानी हो बिजली हो या राहगीरों के लिए चलने वाली सड़क हो... जहां देखो वहां गंदगी, शहर की सड़कें खस्ताहाल और रात को बिजली गुल होने जैसी समस्या देखने को मिल रही है। प्रतापगढ़ शहर की तो काफी समस्याओं का अंबार है लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते यहां के हालात काफ़ी बदतर साबित हो रहे। वार्ड नंबर 35 के हालात जो शहर का सबसे बड़ा वार्ड है वहीं यह मार्ग सुरजपोल चौकी से होते हुए वरमडल पल्थान वाया मन्दसौर निकलता है। इस मार्ग की हालात काफी खस्ताहाल है जिसके चलते कालोनिवासियों व राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। वार्ड नंबर 35 के वार्डवासियों ने जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन से व नगर परिषद से इस मार्ग को जल्द ही दुरुस्त करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ