@महेंद्र धाकड़
गंगरार। उपखण्ड के ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुरा में मां सरस्वती के मन्दिर का निर्माण कर मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम हुआ। विद्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रातः 9.15 बजे मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान के साथ हवन यज्ञ कर मूर्ति स्थापना की गई।
सरपंच भवानी राम जाट ने बताया कि सरस्वती मां का मन्दिर निर्माण गोपाल लाल प्रजापत पिता शंकर प्रजापत निवासी बांदनवाड़ा द्वारा करवा कर मूर्ति स्थापना की गई। इस मौके पर सरपंच भवानी राम जाट, प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार चेचाणी, रामेश्वर प्रजापत, श्याम लाल, रतन प्रजापत, ठाकुर साहब रणजीत सिंह जी, शम्भू सिंह जी शंकर जी गाडरी, नन्द राम कुमावत, रतन तेली,राजु शंकर जाट सहित विद्यालय कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ