@माय सर्कल न्यूज़
बेगूं, (महेंद्र धाकड़)। बेगूं उपखंड क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मेनाल में सोमवार को 150 फीट ऊंचाई से गिरते झरने में गिरे कन्हैयालाल बैरवा का शव बुधवार सुबह एनडीआरएफ कोटा की टीम द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। मेनाल की खाई में गिरने के दूसरे दिन भी युवक की तलाश जारी रही लेकिन सफलता नहीं मिली थी लेकिन बुधवार सुबह फिर से टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और चट्टानों के पास युवक का शव मिल गया। गौरतलब है कि सोमवार को दोपहर में भीलवाड़ा निवासी कन्हैयालाल बैरवा अपने दोस्त अक्षित धोबी के साथ मेनाल घूमने आया था। इस दौरान कन्हैया मेनाल झरने के पानी में बहने से 150 फिट गहरी खाई में गिर गया। हादसे के बाद प्रशासन ने सोमवार शाम 7 बजे तक युवक की तलाश की लेकिन युवक नहीं मिला। मंगलवार सुबह फिर से सिविल डिफेंस की टीम ने युवक की तलाश शुरू की। गोताखोर पानी के अंदर बनी चट्टानों, झाड़ियों और पेड़ों के बीच युवक की तलाश करने पहुँचे लेकिन दूसरे दिन भी सफलता नहीं मिली। युवक की तलाश के लिए बुधवार सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू किया और आखिरकार सफलता हाथ लगी और युवक की लाश चट्टान के पास मिली, टीम के अनुसार झरने के नीचे भँवर बनने से युवक की तलाश में काफी समस्या आ रही थी वही झरने के तेज वेग के चलते खाई में धुँध होने से भी देरी हुई।
0 टिप्पणियाँ