आजाद नगर माहेश्वरी महिला संगठन ने मनाई पिकनिक

भीलवाड़ा, (पंकज पोरवाल)। आजाद नगर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा सावन महोत्सव के तहत एक दिवसिय पिकनिक आयोजित की गई। अध्यक्ष राखी राठी ने बताया सर्वप्रथम सदस्यों ने कोटड़ी चारभुजा नाथ के सावन श्रृंगार के दर्शन और भजनों का आंनद लिया। साथ ही भोलेनाथ पर पुष्प, बेल पत्र आक, धतूरे चढाकर व दुध, पानी से अभिषेक किया। भगवान शिव के भजन कीर्तन करते हुए आनंद से नाचते हुए सावन मास का आनंद लिया। उसके बाद सभी सदस्याओं ने पुल पार्टी के लिए निजी रिसॉर्ट में स्वीमिंग के साथ कई गेम्स खेले और साथ-साथ बारिश का आनंद लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ