चित्तौड़गढ़। सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री साँवलिया सेठ का आज दो माह बाद भंडार खोला गया। प्रथम चरण की गणना से 12 करोड़ 35 लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई। इस बार रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा आने की संभावना हैं। श्री साँवलिया जी मन्दिर मण्डल सीईओ प्रभा गौतम, मन्दिर मण्डल अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव समेत सदस्यों व कर्मचारियों की मौजूदगी में भंडार खोलने से पूर्व राजभोग आरती की गई। इस बार मन्दिर परिसर में ही बने सत्संग हॉल में कड़ी सुरक्षा के बीच दानराशि की गिनती की जा रही हैं। दूसरे चरण की गिनती 21 नवम्बर को द्वितीय चरण में की जाएगी। श्री साँवलियाजी सेठ का दीपावली पर दो माह बाद और होली पर डेढ़ माह बाद भंडार खोला जाता हैं। साल में 11 बार भंडार खोला जाता हैं।
0 टिप्पणियाँ