चित्तौड़गढ़।शतरंजसंघकेसचिवनिलेशबल्दवाकेअनुसारजिलास्तरीयजूनियर (अंडर -19 ओपन/बालक - बालिका) वर्ग की सलेक्शन ट्रायल - 13,नवम्बर गुरुवार को स्थानीय चित्तौड़ चैसकिंग अकादमी,मीरा मार्केट,चित्तौड़गढ़ पर हुई,जिसमें कुल 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय जूनियर (अंडर -19 ओपन/बालक - बालिका वर्ग की शतरंज सलेक्शन ट्रायल का हुआ,जिसमें लडकियों में प्रथम प्रिशा दीपक माहेश्वरी, द्वितीय अनविका दीपक जैन और लडकों में प्रथम आदित्य गोविन्द माहेश्वरी, द्वितीय आरव आशीष रांधड,तृतीय स्थान पर संयुक्त विराज माधव ईनानी एवं कोस्तुब अमन सुहालका, और चौथे स्थान पर संयुक्त अदृीत शंशाक जैन एवं अर्थ अंकित सोनी का श्रेष्ठ प्रदर्शन पर चयन किया गया साथ ही भाग लेने वाले हृदयभान सिंह, विनीत ओझा,दीपेन्द्र सिंह,पुनीत ओझा,आरुष माहेश्वरी, विरांश सिसोदिया,प्रियान माहेश्वरी,कियानराज जागेटिया ने भी भाग लेकर सराहनीय प्रदर्शन किया। चित्तौड़गढ़ जिला शतरंजसंघअध्यक्ष कैलाश भूतड़ा ने बताया कि जिला स्तरीय जूनियर अंडर -19 ओपन/बालक - बालिका वर्ग की शतरंज सलेक्शन ट्रायल में श्रेष्ठ चार बालक और चार बालिका को जयपुर में आगामी 15 और 16 नवंबर को आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-19 शतरंज प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लेने का मौका दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ