चित्तौड़गढ़। सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री साँवलिया सेठ का मार्गशीर्ष मास कृष्णपक्ष चतुर्दशी को खोले गए भण्डार दानपेटी के आज द्वितीय चरण की गणना से 08 करोड़ 54 लाख रूपये की दानराशि प्राप्त हुई।
दो चरणों में की गई गणना से कुल 20 करोड़ 89 लाख रूपये की दानराशि प्राप्त हुई। प्रथम चरण में 12 करोड़ 35 लाख रुपए की दानराशि की गिनती हुई हैं। यह पहली बार हैं जब दो चरणों की गिनती में 20 करोड़ से अधिक की दानराशि की गिनती हुई हैं।
शेष दानराशि की गणना 22 नवम्बर शनिवार को तृतीय चरण में की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ