क्रेटा कार से 30 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार


चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने बॉर्डर की जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक क्रेटा कार से 30 किलो 290 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही हेतु एएसपी सरीता सिंह व डीएसपी बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर के निर्देश पर शनिवार को उप निरीक्षक कन्हैया लाल व हैड कानि. हरविन्दर सिह, कांस्टेबल रामकेश, जगदीश, हेमन्त, विजय सिंह, अतुल व सरियाराम द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की जाकर रही थी। नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से एक क्रेटा कार में बैठे दो व्यक्ति आये जिसको चैक करने हेतु हरविन्दर सिंह, हेड कांस्टेबल व जाप्ता द्वारा बेरिकेट्स एंव स्टोप स्टीक लगा कर रोकने की कोशिश की तो क्रेटा कार का चालक एंव उसका साथी बेरिकेट्स को तौड कर क्रेटा कार को कस्बा निम्बाहेडा की तरफ लेकर भगे। क्रेटा कार का पीछा किया तो क्रेटा कार पंचर होने से रेलवे पुलिया क्रास करने के बाद मोती बावजी रोड कब्रिस्तान के पास क्रेटा कार को छोड कर भागने की कोशिश की। जिस पर क्रेटा कार चालक एंव उसके साथी को डिटेन किया। कन्हैया लाल उप निरीक्षक द्वारा मोती बावजी रोड कब्रिस्तान के पास क्रेटा कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में से 2 प्लास्टिक के कटटो मे भरा 30 किलो 290 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त किया जाकर कार चालक 20 वर्षीय पृथ्वी कुमार पुत्र हीराराम बिश्नोई निवासी गोरा की ढाणी डोली थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा व उसके साथी 21 वर्षीय गुमनाराम पुत्र तेजाराम बिश्नोई निवासी कागनाडा थाना लुणी जिला जोधपुर को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ