चित्तौड़गढ़। गत मंगलवार को सिटी पेट्रोल पंप के समीप कुरियर व्यवसायी रमेश ईनाणी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी का रिमांड पूरा होने के बाद आज पुलिस ने 20 नवम्बर तक और रिमांड लिया है और पुलिस लगातार कड़ी जोड़ने के प्रयास में है। पिछले दिनों आरोपी को उसके मूलनिवास वाराणसी भी पुलिस लेकर गई थी वहीं हथियार खरीदने के आरोपियों को भी पकड़ने के लिए टीमें भेजी गई है। हालंाकि पूछताछ में अभी तक आरोपी द्वारा मां को गाली देने पर ढाई साल बाद गोली मारने की बात कही जा रही है लेकिन पुलिस इस मामले में सभी तकनीकी पहलुओं पर गंभीरता से तहकीकात में जुटी है। इस बीच आज पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी भी कोतवाली पहुंचे और आरोपी से पूछताछ करते हुए अधिकारियों से मामले की समीक्षा की है। आज इस संबंध में उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को भी जांच रिपोर्ट की प्रगति की जानकारी दी है। हत्याकांड के मामले में जो दलील आरोपी द्वारा दी जा रही है वे पुलिस के गले नहीं उतर रही है और इसी के कारण विभिन्न कॉल डिटेल और साक्ष्यों के साथ तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है। सूत्र बताते है कि इस मामले के तकनीकी अनुसंधान में समय लग सकता है और पुलिस की टीम लगातार प्रयास में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ