काम पर जाते हुए युवक की सड़क हादसे में मौत, मुआवजे की मांग काे लेकर प्रदर्शन


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा मार्ग पर अरनिया पंथ के समीप एक ट्रक की टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। युवक अपने घर सिन्दवड़ी से कारगो मोटर्स काम पर जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। 
जानकारी के अनुसार सिन्दवड़ी निवासी 30 वर्षीय आशीष उर्फ बबलू पिता खेमराज गाडरी सुबह 10 बजे अपने गांव सिन्दवड़ी से अरनिया पंथ स्थित कारगो मोटर्स काम पर जा रहा था। इसी दौरान अरनिया पंथ से पहले आरजे-19-जीजे-1978 ट्रक पीछे से आया और उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में आशीष बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर उसके रिश्तेदार पप्पुलाल गायरी, राधेश्याम गायरी आिद पहुंचे और 108 एंबूलेंस के जरिये सांवलिया अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक आशीष का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां उसका पोस्टमार्टम किया जायेगा। 
परिजनों ने किया प्रदर्शन
दुर्घटना में मौत की खबर सुनने के बाद उसके परिजन और समाजजन अस्पताल पहंुचना शुरु हो गये और बड़ी संख्या मेंे लोग एकत्र होकर मुआवजे की मांग करने लगे। इसके बाद कारगो मोटर्स के बाहर भी प्रदर्शन शुरु हो गया। परिजनों का आरोप था कि कारगो मोटर्स प्रबन्धन द्वारा जल्दी पहंुचने का दबाव बनाया जा रहा था जिसके कारण वह दुर्घटना का शिकार हाे गया। मृतक के एक 4 साल और 6 माह के दो बच्चे है। इधर कंपनी में काम करने वाले स्टाफ ने सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है। हालांकि कंपनी की ओर से अधिकृत तौर पर मुआवजे की बात नहीं कही गई है। 
-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ