सटोरिये ईनाणी और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

चित्तौड़गढ़। कपासन नगर पालिका के पार्षद हिस्ट्रीशीटर और सटोरिये बालमुकुन्द ईनाणी उर्फ बुद्धिप्रकाश ईनाणी की मुश्किलें और बढ़ गई है। ऑनलाइन गेमिंग और एप के जरिये करोड़ों के वारे-न्यारे करने वाले ईनाणी के खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब 1 दर्जन मामले दर्ज है और कुछ मामलों में वह वांछित चल रहा है। इसी बीच ईनाणी के द्वारा किये गये काले कारोबार की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय पहुंचने के बाद अब ईनाणी व उसके रिश्तेदारों व सहयोगियों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी की कार्यवाही शुरु हो गई है। आज सुबह 5 बजे से ही अलग-अलग स्थानों पर ईडी की टीमों ने छापेमारी की और सुबह से कार्यवाही दोपहर तक लगातार जारी थी। इससे पहले ही ईनाणी विदेश भाग चुका है। वहीं अब ईडी ईनाणी की सम्पत्ति को अटैच करने की तैयारी में है। पीएमएलए कानून के तहत की जा रही इस कार्यवाही में करोड़ों रूपये के काले कारोबार का मामला सामने आ सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाईन गेमिंग जोगणियां एप फर्जी खातों के जरिये मनी लॉड्रिंग मामले में अब ईडी की एंट्री हो चुकी है। आज तड़के सुबह 5 बजे से ही कार्यवाही शुरु हुई। विभिन्न वाहनों में ईडी की टीमों ने ईनाणी के ठिकानों पर सर्च अभियान शुरु किया है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ पहुंची ईडी की टीमों ने सभी ठिकानों को अपने कब्जे में ले लिया और बाहर सशस्त्र जवान तैनात कर दिये। इसके बाद से ही पूछताछ और सर्च अभियान शुरु किया गया है। चित्तौड़गढ़ जिले और प्रदेश में करीब एक दर्जन ठिकानों पर यह कार्यवाही चल रही है। कपासन कस्बे के साथ सावा, ईनाणी के ससुराल कांकरवा, उदयपुर, राजसमन्द आदि स्थानों पर ईडी ने सर्च अभियान शुरु कर दिया है। इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। 
गौरतलब है कि ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिये आम लोगों से ठगी, फर्जी खातों से लेन-देन, धमकियां देने, वसूली करने जैसे एक दर्जन मामले ईनाणी पर दर्ज है। 

◆ महिला मित्र और सहयोगियों के ठिकानों की भी जांच
पीएमएलए कानून के तहत शुरु हुई ईडी की यह कार्यवाही कपासन में बालमुकुन्द ईनाणी के घर, हाईवे स्थित होटल, उसके सहयोगी रहे सुनील वैष्णव, जीवन वैष्णव, ईनाणी के भाई नरेश ईनाणी, ब्रह्मपुरी स्थित चिराग और सुनील के आवास और कांकरवा में ईनाणी के ससुराल सहित उदयपुर में उसकी महिला मित्र कामाक्षी चौबीसा और सावा स्थित उसके चचरे भाई मोनू न्याती के यहां पर भी दबिश दी गई है। ईडी इस संबंध में मिले दस्तावेजों, खातों, सम्पत्तियों और लेन-देन के संबंध में जानकारी जुटा रही है। इसके बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही होगी। 
◆मनी लाॅड्रिंग और अंडर वर्ल्ड संबंधों की भी होगी जांच
छोटे-छोटे सट्‌टे से दुबई से सट्‌टे का संचालन करने वाला बालमुकुन्द ईनाणी कुछ ही सालों में करोड़ों का आसामी बन गया। दुबई में अपने कारोबार को बढ़ाया और वहां पर फ्लैट व महंगी टेक्सियांे का कारोबार भी शुरु कर दिया। कपासन, उदयपुर, राजसमन्द आदि क्षेत्रों में करोड़ों की सम्पत्तियां बनाई। खबर है कि मोबाइल एप और फर्जी खातों के जरिये ईनाणी ने युवाओं को सट्‌टे के दलदल में फंसाया। मजदूरों और किसानों के नाम पर खाते खुलवाकर काली कमाई को हवाला के जरिये दुबई तक पहुंचा दिया। इन सभी मामलों की जांच होने के बाद आखिर अब ईनाणी ईडी के रडार पर है। काली कमाई से अर्जित सम्पत्तियों की पहचान की जा रही है। जिन्हें जल्द ही कब्जे में लिया जा सकता है। इधर जानकारी में आया कि ईडी मनी लॉड्रिंग, दुबई में पैसा ट्रांसफर करने और अंडर वर्ल्ड के संबंधों की जांच में जुटी है। 

●दुबई में छुपा है ईनाणी
सूत्रों के हवाले से खबर है कि पिछले लम्बे समय से सटोरिया बालमुकुन्द ईनाणी कपासन से गायब है। पूर्व में गिरफ्तारी होने और जमानत पर रिहा होने के बाद वह दुबई के अपने ठिकानों पर छिपा हुआ है। ईनाणी ने पहले से ही अपना ठिकाना दुबई में बनाया हुआ है जिसकी पुलिस को पूरी जानकारी है। अब ईनाणी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने की भी संभावना है। 
---------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ