निम्बाहेड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त द्वारा एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त एवं स्थाई वारण्टी, 299 सीआरपीसी एवं भगोड़े व उदघोषित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एनडीपीएस प्रकरण में वांछित अभियुक्त को स्पेशल पुलिस टीम ने आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार किया।
निम्बाहेड़ा कोतवाली थानाधिकारी कैलाश चंद्र सोनी ने बताया कि प्रकरण संख्या 536/2020 धारा 8/20,25,29 एनडीपीएस एक्ट व 482 भादस में अवैध गाजा सप्लायर रवि कुमार कारोला पिता बालेहा कारोला जाति माधिका उम्र 34 साल निवासी सेतपड़ी सागरेड़ी पुलिस थाना लिगपेट मंडल जिला निजामाबाद तेलंगाना हाल जी नीटापुट थाना जी माडूगुला जिला विशाखापट्टनम आंध्रप्रदेश की तलाश हेतु सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार मय जाप्ता कानिस्टेबल रतन सिह, रामकेश, अमित की टीम का गठन कर अभियुक्त रवि कुमार कारोला की तलाश हेतु विशाखापटन रवाना किया गया। उक्त टीम द्वारा विशाखापटनम पहुंच मुखबिर मामूर किये। 12 जुलाई काे टीम काे मुखबिर से सूचना मिली की अभियुक्त विशाखापटनम उड़ीसा बाेर्डर पर किसी कार्य से जा रहा है। सूचना पर टीम ईन्चार्ज मय जाप्ता द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बताये मुखबिर के स्थान पर पहुंच बताये हुलिये का व्यक्ति मिला। जिसकाे डिटेन कर 14 जुलाई काे थाने पर लाये जिसकाे बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पुछताछ की गई ताे उसने अन्य राज्यों में अवैध मादक पदार्थ के प्रकरण दर्ज होना बताया। अभियुक्त रवि कुमार कारोला से अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरफ़्तार अभियुक्त पर निम्न प्रकरण दर्ज है-
1. प्रकरण संख्या 02/2022 दिनाक 10 जनवरी, 2022 नारकोटिक्स जाेधपुर व जयपुर सीआईडी सीबी द्वारा ओछडी टाेल नाके पर 279.650 किलो गाजा जाे ट्रक से परिवहन कर ले जाया जा रहा था उक्त
प्रकरण में भी वाछित चल रहा है।
2. प्रकरण संख्या 536/2020 धारा 8/20,25,29 एनडीपीएस एक्ट व धारा 482 भादस में सी.आई. डी. (सी.बी.) की सूचना पर 11 दिसम्बर 2022 काे कुल 104 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया गया था।
उक्त कार्यवाही में कोतवाली पुलिस थाना कि स्पेशल टीम से सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार, कॉन्स्टेबल रतन सिंह, अमित कुमार, रामकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ