झमाझम बरसात के बाद छलका विरोली बांध, किसानों में छाई खुशी की लहर

भादसोड़ा, (नरेंद्र सेठिया)। पिछले दो दिनों में क्षेत्र में अच्छी बरसात के बाद नदी नालों में पानी को आवक शुरू हो गई हैं। 
भादसोड़ा क्षेत्र का विरोली बांध लबालब भर कर चादर चलने लगी। बांध के ओवरफ्लो होने से क्षेत्र के किसानों में खुशी छा गई। आस-पास के ग्रामीण विरोली बांध की चादर को देखने के लिए बांध पर पहुंचे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ