नाबालिग लड़की का अपहरण, पुलिस ने 2 अभियुक्त को किया गिरफ्तार


चित्तौड़गढ़। साडास थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं। 
 राजन दुष्यन्त पुलिस अधीक्षक, कैलाश सांधु अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के निर्देशन एवं सीताराम वृताधिकारी गंगरार के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी गोकुल लाल डांगी द्वारा थाना साडास के प्रकरण संख्या 41 / 2022 धारा 363, 366, 368 भादस में
नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जिसे आसरा स्थल चित्तौड़गढ़ में सिपुर्द की गईम इस मामले में अभियुक्तगण अनिल कुमार जाट पिता भीमराज जाति जाट उम्र 24 साल निवासी रूपालिया थाना मंगरोप जिला भीलवाडा और जमना लाल जाट
पिता कन्हैयालाल जाति जाट उम्र 40 साल निवासी व्यास का बड़ला थाना मंगरोप जिला भीलवाड़ा को गठित टीम द्वारा गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया।
कार्यवाही टीम में गोकुल लाल डांगी उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना साडास, धर्मेन्द्र सिंह कानि नं 1061 पुलिस थाना साडास, योगेश कानि नं 361 पुलिस थाना साडास, अमीनचन्द कानि न 1277 पुलिस थाना साडास और अनिता म.कानि नं. 1231 पुलिस थाना साडास आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ